BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 7:00 बजे BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह दौरा दो दिन का होगा और समिट रूस के कजन शहर में हो रही है।
BRICS Summit: पिछले दौरे का संदर्भ
यह प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 4 महीना में दूसरा रोज दौरा है इससे पहले भी जुलाई भारत रूस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे।आज शाम वे BRICS लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मिलेंगे।
BRICS Summit: BRICS मीटिंग में भागीदारी
विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी बुधवार कोBRICS की मीटिंग में हिस्सा लेंगे यह मीटिंग दो सत्रों में होगी। पहले क्लोज प्लेनरी (बंद कमरे मे बात चीत ) और फिर ओपन प्लेनरी ( खुले सत्र में चर्चा) इस दौरान पीएम मोदी अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
BRICS Summit: शी जिन पिंग से बातचीत की संभावना
BRICS समिट की साइड लाइन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिंग के बीच बातचीत होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में पेट्रोलिंग को लेकर सहमति बन गई है। जो इस मुलाकात को संभव बना सकती है दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार 2022 में बातचीत हुई थी।
BRICS Summit: विदेश मंत्री जयशंकर का नेतृत्व
प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को रूप से लौटेंगे इसके बाद 24 अक्टूबर को विदेश मंत्री एस जयशंकरBRICS प्लस देश के सेशन का नेतृत्व करेंगे इस सेशन का विषय ‘BRICS ‘और ‘ग्लोबल साउथ ‘होगा।
BRICS Summit: समिट में भाग लेने वाले देश
इस समिट में कुल 28 देश और पांच अंतरराष्ट्रीय संगठन भाग लेंगे समिट के बाद BRICS देश का साझा बयान जिसे कजान डिक्लेरेशन कहा जाएगा। भारत कजान में नए काँसुलेट की शुरुआत भी कर सकता है जहां 1000 से अधिक भारतीय छात्र रहते हैं।
BRICS Summit: BRICS समिट का इतिहास
BRICS समिट की शुरुआत 2009 में हुई थी जब BRIC देश ने पहली बार बैठक की थी.2010 में दक्षिण अफ्रीका शामिल होने के बाद इसका नाम ब्रिक्स रखा गया। अब तक 15 बार BRICS समिट हो चुकी है इस बार 16वीं बार समिट हो रही है।
BRICS Summit: रूस की मेजबानी का रिकॉर्ड
रूस अब तक BRICS समिट की तीन बार मेजबानी कर चुका है। यह चौथा मौका होगा जब राष्ट्रपति पुतिन BRICS की अध्यक्षता करेंगे।