Police Corruption: वैशाली जिले में पुलिस महक में में एक बड़ी गड़बड़ उजागर हुई है। एंटी लीकर टास्क फोर्स (ALTF)की टीम के सात पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए। एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर की गई कार्रवाई ने विभाग को हिला कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वह छापेमारी के दौरान जप्त की गई शराब में से कुछ बोतल चोरी कर लेते थे। शराबबंदी वाले राज्य में कानून के रखवाले द्वारा ही ऐसे काम करना लोगो के लिए चौंकाने वाला है।
Police Corruption: शराब बेचना और खुद पीने का काम
महुआ थाना क्षेत्र में ALTF-03 टीम पर आरोप है कि छापेमारी में बरामद शराब का हिस्सा वह चोरी छुपे अपने पास रख लेते थे गुप्त सूचना में बताया गया कि पुलिसकर्मी चोरी की गई शराब को इस्तेमाल या तो खुद पीने के लिए करते थे या फिर उसे बाजार में बेच देते थे। शराबबंदी के सख्त कानून के बावजूद यह घिनौना काम पुलिस विभाग की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
Police Corruption: एसपी ने किया पर्दाफाश
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैशाली के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में गुप्त सूचना के बाद जांच शुरू की गई, जानकारी सत्यापित होने के बाद पुलिसकर्मियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई जहां से चोरी की गई शराब बरामद हुई। सपा ने इस घटना को विभाग के लिए बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि यह पुलिस की ईमानदारी पर बड़ा धब्बा है।
Police Corruption: पुलिस के भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन
इन पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत ने न केवल विभाग को शर्मसार किया है बल्कि आज जनता को पुलिस पर भरोसा भी कमजोर किया है। गिरफ्तार किए गए सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। सपा ने साफ किया है कि इस तरह के मामलों में किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा।
Police Corruption: कानून के रखवालो की शर्मनाक हरकत
शराबबंदी वाले बिहार में यह घटना पुलिस विभाग की छवि को धुंधली करती है। यह न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि जनता और प्रशासन के बीच विश्वास की खाई को और गहरा कर देता है। सपा ने जनता को भरोसा दिलाया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग में और सख्ती की जाएगी।