Rahul Gandhi: योगी के नाम राहुल की चिट्ठी, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Rahul Gandhi wrote a letter to Yogi and raised questions on law and order

Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा। राहुल गांधी ने इस चिट्ठी में अर्जुन पासी की हत्या को लेकर सवाल उठाए।

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेताओं ने योगी से की मुलाकात

गुरुवार(29 अगस्त) को अमेठी से लोकसभा सांसद केएल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और अराधना मिश्रा ने सीएम ऑफिस पर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को राहुल गांधी का पत्र सौंपा।

Rahul Gandhi ने पत्र में क्या-क्या लिखा?

राहुल गांधी ने रायबरेली में हुए अर्जुन पासी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा। जिसमें राहुल ने मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जताई। राहुल ने पत्र में लिखा कि घटना के 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अबतक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरोपी विशाल को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण गिरफ्तारी में देरी हो रही है।

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि इस हत्याकांड के 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी विशाल की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से पीड़ित दलित समाज में डर बैठ गया है। राहुल ने कहा कि एक गरीब और शोषित दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि रायबरेली के सोलन इलाके के पिछवरीया गांव में 11 अगस्त को एक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या की गई थी। अर्जुन पासी की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हत्या के 18 दिन बाद भी मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी वजह से पीड़ित परिवार और दलित समाज में प्रशासन को लेकर गुस्सा बना हुआ है। आपको बता दें कि बीते 20 अगस्त को राहुल गांधी ने अर्जुन पासी के परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *