Shankara Netralaya Patna: मुख्यमंत्री दिनेश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है जल्दी पटना के कंकड़बाग में शंकर नेत्रालय का निर्माण होगा। यह आधुनिक नेत्र अस्पताल बिहार वासियों को आंखों की जटिल बीमारियों के इलाज के लिए बाहर जाने की परेशानी से छुटकारा दिलाएगी। इस अस्पताल के बनने की खुशखबरी नीतीश कुमार ने लोगों को दी, जिससे लोगों मैं खुशी की लहर दौड़ गई है।
Shankara Netralaya Patna: एमओयू पर हुआ समझौत
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार और शंकर आई फाऊंडेशन इंडिया, कोयंबटुर के प्रबंध निदेशक पदाश्री डॉक्टर. आर. बी. रमणी मैं समझौता ज्ञापन(MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह अस्पताल अगले डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा।
Shankara Netralaya Patna: बिहार सरकार का बड़ा कदम
बिहार सरकार ने अस्पताल निर्माण के लिए कंकड़बाग में 1.60 एकड़ जमीन शंकर आई फाऊंडेशन को केवल एक रुपए टोकन राशि पर सशर्त लीज पर दी हैं। इस अस्पताल में 75 परसेंट मरीजों का इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा। वही 25% मरीजों को मामूली शुल्क देना होगा। सालाना ₹2.5 लाख से कम आय वाले परिवारों को मुक्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
जटिल बीमारियों का इलाज, होगा सरल
यह सामान्य आंखों के इलाज के साथ कॉर्नियोप्लास्टी, रेटिना डिटैचमेंट, और आंखों के कैंसर जैसी जटिल बीमारियों का इलाज भी होगा शंकर नेत्रालय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है, जो इसे विश्व स्तरीय बनाएगा। यहां से बिहार को स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणीय बनाएगा, बल्कि राज्य के लोगों के लिए बड़ी राहत भी साबित होगा। नीतीश कुमार का यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है। बिहार के लोग अब आँख के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करेंगे,क्योंकि विश्व स्तर पर सुविधा उनके अपने राज्य में उपलब्ध होगी।