Strict Government Actions: रामायण मेले से सीएम योगी का संदेश, उपद्रवियों को नहीं मिलेगी छूट!

Strict Government Actions:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल की घटना को बांग्लादेश और अयोध्या से जोड़ा। उन्होंने कहा” अगर कोई सोचता है कि यह घटनाएं से बांग्लादेश में हो रही हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है”। योगी ने सांप कहा कि यहां भी कुछ ऐसे ही उपद्रवी सक्रिय हैं, जो समाज को बांटने की साजिश रच रहे हैं।

Strict Government Actions: “500 साल पहले जैसा अयोध्या में हुआ, वहीं अब संभल में

सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह 500 साल पहले बाबर के एक आदमी ने अयोध्या में उथल-पुथल मचाई,वैसे ही स्थिति संभल और बांग्लादेश में भी दिख रही है।उन्होंने इसे एक जैसा DNA बताया।

Strict Government Actions: “समाज को तोड़ने की साजिश”

योगी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग समाज की एकता को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं उन्होंने,”यह वही लोग हैं, जिन्होंने विदेशों में संपत्तियां बना रखी हैं। संकट आने पर भाग जाएंगे और यहां के लोगों को फंसा देंगे। ”

 रामायण मेले में कड़ा संदेश

राम कथा पार्क में रामायण मेले का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों पर चित्र कर उनका पोस्ट सार्वजनिक स्थान पर लगाया जाए।

” सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली “

बुधवार को हुई इस एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को मरम्मत का पूरा खर्च वसूल किया जाए उन्होंने कहा, ” चाहे गौतम बुद्ध नगर हो, अलीगढ़ या संभल, किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी”।

 अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि” उपद्रवियों को कानून का कड़ा संदेश मिलना चाहिए”।योगी आदित्यनाथ का यह बयान साफ संकेत देता है कि उनकी सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कोई नरमी नहीं बरतेगी। समाज में शांति और एकता बनाए रखने के लिए ऐसे बयान जरूरी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *