दरभंगा: शिक्षिका निक्की कुमारी की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट मिला

Teacher Death: दरभंगा में बीपीएससी शिक्षिका निक्की कुमारी (24) की लाश रविवार को उनके किराए के मकान में दुपट्टे से लटकी हुई । बरामद की गई कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है”मैं अपनी मर्जी से जान ले रही हूं मुझे माफ कर देना मां”सुसाइड नोट के आधार पर यह घटना आत्महत्या का मामला प्रतीत होती है, लेकिन आसपास के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं ।

Teacher Death: आखिर कौन थी निक्की कुमारी

निक्की कुमारी गोपालगंज जिला के बंकी खाल निवासी राधेश्याम विद्यार्थी की बेटी थी । उनकी नियुक्ति बीपीएससी फेस 1 में 2023 में हुई थी और वह दरभंगा के तिलकेश्वर थाने के सुघराइन गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी । उनकी उसे गांव के राजा पोद्दार के मकान पर रह रही थी। उनकी आत्महत्या की जानकारी रविवार दोपहर लोगों ने दी इसके बाद मौके पर पुलिस पहुची ।

Teacher Death:संदेहास्पद परिस्थितियों: थप्पड़ के निशान, संदिग्ध सबूत

हालांकि सुसाइड नोट को देखकर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मर्तबा के शरीर पर बाएं गाल पर थप्पड़ के निशान और हाथ में आटा लगा था । इस मामले में कई बातें सुनते हैं स्पष्ट बनती हैं जैसे की सुसाइड नोट का पहला पन्ना फटा हुआ था । दुपट्टे में आता नहीं लगा था और मृतक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे। यह सबूत इस घटना को आत्महत्या से ज्यादा हत्या का रूप देते हैं

Teacher Death:पुलिस की जांच प्रक्रिया

पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल जांच जारी है ।तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि एफ एस एल यह टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है । उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या ।

Teacher Death:ग्रामीणों की जानकारी और पुलिस की कार्यवाही

ग्रामीणों की माने तो शिक्षिका के कमरे का दरवाजा और खिड़कियां खुली हुई थी। सरपंच अमेरिका देवी ने पुष्टि की है,की शिक्षिका का फंदे से लटका हुआ था और उसके फोन पर कॉल आ रही थी। जिसमें एक लड़के ने कहा कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है । मकान मालिक ने बताया कि जब उन्होंने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।

Teacher Death:खुला दरवाजा, अनसुलझे सवाल

इस घटना में कई ऐसे पहलू है जो संदेह को बढ़ाते हैं। कमरे का  खुला दरवाजा ।  शिक्षिका के कमरे का दरवाजा और खिड़किया खुली होने के साथ-साथ फोन का लगातार बजना और मृतका के शरीर पर चोट के निशान सभी संकेत करते हैं। कि यह मामला सामान्य आत्महत्या से कहीं अधिक जटिल हो सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *