T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के मैच भारत में ही होंगे, ICC ने सुरक्षा पर भारत को दी क्लीन चिट

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश की ओर से उठाई गई सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। ICC ने साफ कहा है कि भारत में बांग्लादेश टीम के लिए कोई असामान्य सुरक्षा खतरा नहीं है और इसलिए उनके मैचों के वेन्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

बांग्लादेश की मांग को ICC ने किया खारिज

T20 World Cup 2026: ICC सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की यह मांग स्वीकार नहीं की गई है कि उनकी पुरुष टीम के टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले सुरक्षा कारणों से भारत के बाहर कराए जाएं। ICC का कहना है कि भारत पूरी तरह सुरक्षित मेजबान देश है और यहां बांग्लादेशी खिलाड़ियों या समर्थकों के लिए किसी अतिरिक्त खतरे के संकेत नहीं मिले हैं।

खेल मंत्रालय के बयान के बाद आई सफाई

T20 World Cup 2026: यह स्थिति तब सामने आई, जब बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल ने दावा किया था कि ICC की सुरक्षा टीम ने ढाका सरकार की चिंताओं को सही माना है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों और फैंस के लिए खतरा बढ़ सकता है।

T20 World Cup 2026: ICC ने दावों को बताया गलत और भ्रामक

सोमवार (12 जनवरी) की शाम जारी बयान में ICC से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। पीटीआई से बातचीत में सूत्र ने कहा कि स्वतंत्र सुरक्षा आकलन रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे यह संकेत मिले कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से हटाने की जरूरत पड़े।

T20 World Cup 2026: ‘लो टू मोडरेट’ स्तर का बताया गया सुरक्षा जोखिम

ICC के अनुसार, सुरक्षा जोखिम को ‘लो टू मोडरेट’ (कम से मध्यम) श्रेणी में आंका गया है, जो किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिहाज से सामान्य है। इसका मतलब है कि भारत में आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम मौजूद हैं।

भारत में चार मुकाबले खेलेगा बांग्लादेश

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान बांग्लादेश को भारत में चार मैच खेलने हैं। ICC ने स्पष्ट किया है कि सभी मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे और किसी भी टीम को सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

T20 World Cup 2026: मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर उठाया गया था मुद्दा

विवाद की जड़ में वह बयान भी रहा, जिसमें आसिफ नजरुल ने कहा था कि अगर टीम में तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान शामिल होते हैं या उनके समर्थक टीम जर्सी पहनते हैं, तो जोखिम बढ़ सकता है। इसी आधार पर बांग्लादेश ने अपने मैचों के वेन्यू बदलने का अनुरोध किया था।

ICC ने चयनात्मक बयानबाजी का लगाया आरोप

T20 World Cup 2026: ICC सूत्र ने साफ किया कि बांग्लादेशी सलाहकार ने सुरक्षा रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को चुनकर पेश किया, जिससे गलत धारणा बनी। ICC के मुताबिक, रिपोर्ट को संदर्भ से हटकर समझाया गया और वास्तविक स्थिति इससे बिल्कुल अलग है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *