Telecom Fraud Alert: बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट का शिकार, 43 लाख रुपये उड़े!

Telecom Fraud Alert: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(TRAI) के नाम पर साइबर अपराधी अब लोगों को फंसा रहे हैं। प्रोफेशनल तरीके से बातचीत करके या अपराधी लोगों से पैसे मांग रहे हैं और उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने का डर दिखा रहे हैं। पटना के लोदीपुर में रहने वाले बुजुर्ग को भी इसी तरह का कॉल आया, उसके बाद खाते में से 43 लख रुपए उड़ा लिए गए।

Telecom Fraud Alert: युवाओं से असली बातों के आरोप में फसाया युवक को

पटना के पुनाईचक में रहने वाले रोहित को 2 दिन पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने उन्हें ऑनलाइन अश्लील बातें करने के लिए रिक्वेस्ट की जिसे रोहित ने नकार दिया। लेकिन अगले दिन फिर से कॉल आया और खुद को सीबीआई अधिकारी बात कर उनसे ₹6000 की डिमांड की। जब रोहित ने पुलिस को फोन कराया तो कॉल कट गई उसे। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

Telecom Fraud Alert: मुजफ्फरपुर का मामला, मुंबई से धमकी भरी कॉल

मुजफ्फरपुर के सुशांत के पास मुंबई से कॉल आए। कॉल करने वाले ने कहा कि उनसे नंबर से कई महिलाओं और लड़कियों को अश्लील बातों के लिए कॉल किया गया है। जिसकी वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जब सुशांत ने इस बारे में पूछताछ की तो सामने वाले ने डिमांड ड्राफ्ट ( DD) बनवाने की बात कही और फिर सुशांत से संपर्क करने के लिए फर्जी नंबर दिया।

 फर्जी कॉल का जाल, कॉल उठाते मिलती थी धमकी

जब कोई व्यक्ति कॉल रिसीव करता तो सामने वाला प्रोफेशनल तरीके से कहता कि यह कॉल TRAI से है और उसका नंबर अगले 2 घंटे में बंद हो जाएगा। घबराते हुए लोग कस्टमर सर्विस का ऑप्शन दवा देते थे जिसके बाद सामने वाला उनकी पूरी डिटेल लेकर उन्हें डरता है। फिर उन्हें बताया जाता है कि अगर वह सावधान नहीं करते तो उनका नंबर बंद कर दिया जाता। उसे घबराते हुए लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं।

 डिजिटल अरेस्ट और ब्लैकमेलिंग का नया तरीका

साइबर अपराधी लोगों को डराते हैं और उनसे पैसे निकलवाने के लिए डिजिटल अरेस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो कॉल के दौरान शातिर उनके खाते की जानकारी लेकर उनसे पैसे मांगते हैं और ब्लैकमेल करते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *