Tripura News: चंदा के लिए सांप्रदायिक तनाव, निषेधाज्ञा लागू; इंटरनेट बंद

Tripura News: त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कुमारघाट उपमंडल में शनिवार को स्थानीय मेले के लिए चंदा वसूली को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़पों के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस घटना में कम से कम पांच से छह लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ घरों में आग लगाए जाने की भी खबर है।

एहतियात के तौर पर कुमारघाट उपमंडल (Tripura News) में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। मामले में अब तक कम से कम आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनाकोटी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर इंटरनेट बंद करने की सिफारिश की थी, जिसमें कहा गया कि फटिकरॉय थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अचानक गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई है। एसपी ने पत्र में कहा कि अफवाहों और भड़काऊ संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब फटिकरॉय थाना क्षेत्र के सैदरपाड़ा इलाके में कुछ युवकों ने लकड़ी से लदे एक वाहन को रोककर सामुदायिक मेले के लिए चंदा मांगा। इसके बाद आगजनी, तोड़फोड़ और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हुईं, जिनमें एक धार्मिक स्थल को भी क्षति पहुंची।

स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए कुमारघाट (Tripura News) के उपमंडल मजिस्ट्रेट ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 लागू कर दी। बताया गया है कि शिमुलतला इलाके में एक अल्पसंख्यक परिवार द्वारा चंदा देने से कथित इनकार के बाद तनाव बढ़ गया, जिसके बाद उग्र भीड़ ने लकड़ी की एक दुकान समेत कई संपत्तियों में आग लगा दी और एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अविनाश राय जिला मजिस्ट्रेट तमल मजूमदार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अतिरिक्त बल लेकर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। राय ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और फ्लैग मार्च जारी रखे गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, हालांकि कुछ इलाकों में तनाव बना हुआ है।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा और नेता प्रतिपक्ष व माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने हिंसा की निंदा करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *