Wayanad Landslide: फिर मिले दो बिछड़े दोस्त, विनाशकारी लैंडस्लाइड में हुए थे अलग

Wayanad Landslide: वायनाड में हुए विनाशकारी लैंडस्लाइड में सैकड़ों परिवार उजड़ गए। हजारों लोग अपने परिवार और दोस्तों से बिछड़ गए। कुदरत की विनाशकारी लीला में दो दोस्त भी एक-दूसरे बिछड़ गए थे। एक हफ्ते बाद दोनों दोस्त एक-दूसरे से मिले। जिसके बाद दोनों भावुक हो गए।

Wayanad Landslide: क्या है पूरा मामला?

30 जुलाई को हुए विनाशकारी लैंडस्लाइड में मुजीब और जयेश नाम के दो दोस्त एक-दूसरे से बिछड़ गए थे। दोनों के पास एक हफ्ते तक एक-दूसरे से जुड़ी कोई भी ख़बर नहीं थी। लेकिन 6 अगस्त को अचानक दोनों दोस्त की मुलाकात हो गई। भारी लैंडस्लाइड के दोनों दोस्त जब मिले, तो एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए। मुजीब ने बताया कि जयेश उसका पड़ोसी और दोस्त है। लैंडस्लाइड के दिन दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। मुजीब ने कहा कि उसे तो ये भी नहीं पता था कि जयेश जिंदा भी है या नहीं। वहीं जयेश बताया कि भगवान करें कि हमारे सभी पड़ोसी सुरक्षित हों और जल्द-जल्द अपने घर लौंटे। हम अपने पड़ोसियों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।

30 जुलाई का वो विनाशकारी दिन!

केरल के वायनाड में बीते 30 जुलाई को कुदरत ने भीषण कहर बरपाया। 30 जुलाई विनाशकारी लैंडस्लाइड में सैकड़ों परिवार उजड़ गए। कुदरत की इस विनाश लीला में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं। SDRF
और NDRF की टीम लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। प्रभावित
इलाकों में राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *