Girl death case: समस्तीपुर में एक युवती के हत्या रोपी बॉयफ्रेंड को पुलिस द्वारा छोड़ने के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए । सोमवार में उन्होंने दलसिंहसराय-जंदाहा मुख्य मार्ग (SH-88) पर उतरकर रोड जाम कर दिया, जिससे करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया । परिजन पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे । मौके पर पहुंचे पुलिस ने समझाया बुझाया लगभग 6 घंटे बाद जाम समाप्त कराया ।
Girl death case:फंदे से लटकी मिली थी मौसमी की लाश
3 अक्टूबर को समस्तीपुर शहर के कृष्णापुरी मोहल्ले में 18 वर्षीय मौसमी कुमारी का शव उसके किराए के मकान में फंदे से लाटका मिला था। मौसमी बीए पार्ट 2 की छात्रा थी और वहीं रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार, घटना की सूचना मौसमी के बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन ने ही दी थी ।
Girl death case:ब्वॉयफ्रेंड पर प्रताड़ित करने का आरोप
लकड़ी के परिजनों ने आरोप लगाया कि हर्षवर्धन मौसमी को कॉलेज आने जाने के दौरान परेशान करता था। उन्होंने दावा किया कि यह हत्या हर्षवर्धन की साजिश का नतीजा है । इस संबंध में परिजनों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने 3 अक्टूबर को हर्षवर्धन और उसकी मां से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया इस पर परिजनों में आक्रोश बढ़ गया।
Girl death case:पुलिस ने समझा-बुझाकर समाप्त किया जाम
जाम की सूचना पर उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझ ने की कोशिश की। रोसरा के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लोगों को समझ कर सड़क जाम समाप्त कराया और मुफस्सिल थाना को मामले में उचित कार्रवाई करने की के निर्देश दिए गए हैं।