Car fire:ग्रेटर नोएडा रविवार रात को ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक चलती हुई कर में आग लग गई इस गंभीर स्थिति में पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर दो लोगों की जान बचाई घटना तब हुई जब पुलिस खेरली नहर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक ब्रेजा गाड़ी में आग लग गई लेकिन चालक को इसकी जानकारी नहीं थी
Car fire:पुलिस की तत्परता से बची 2 जाने
जब पुलिस टीम ने आग लगते देखी तो उन्होंने तुरंत उसे गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। चालक को रोकने का इशारा किया गया लेकिन घबराकर वह गाड़ी नहीं रोक पाया।पुलिस ने लगभग 1 किलोमीटर तक कार का पीछा किया और फिर उसे ओवरटेक करके रोक दिया।
इसके बाद पुलिस ने चालक को सुरक्षित रूप से गाड़ी से बाहर निकाला और आग की स्थिति के बारे में बताया। यह सुनकर चालक जो स्थिति को समझ नहीं पा रहा था घबरा गया।
Car fire:आग बुझाने की कोशिश
पुलिस ने तुरंत पास के पेट्रोल पंप से आग बुझाने के उपकरण ले आयी और सबने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने आग को बुझा लिया, लेकिन तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। पुलिस की तात्पर्यटी कार्रवाई के कारण गाड़ी में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
Car fire:बचाव की कहानी
इस घटना में कर में सवार युवक ज्ञानेंद्र नगर जो सिकंदराबाद से अपने गांव धरोनी कल जा रहे थे, ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूज भुज और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया ज्ञानेंद्र के साथ एक व्यक्ति और था जिसकी जान भी पुलिस के हस्तक्षेप में बच गई। इस घटना ने सभी को दिखाया कि कैसे समय पर की गई कार्रवाई किसी भी संकट को टाल सकती है।