Bihar News: पटना में बुधवार को सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया था। जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्या को तुरंत हल करने का आदेश दिया।
Bihar News: फरियादियों की समस्या पर त्वरित एक्शन
7 अगस्त को पटना में JDU ने लोगों की समस्या सुनने के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें प्रदेश भर से फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आए थे। बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने इस जन सुनवाई कार्यक्रम का नेतृत्व किया। श्रवण कुमार ने इस दौरान प्रदेश भर से आए लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें समस्याओं को तुरंत हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभाग से जुड़े अधिकारियों को लोगों की समस्या पर त्वरित एक्शन लेने का आदेश दिया।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसमें प्रदेश भर के लोग आ रहे हैं। जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्या पर अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के आदेश भी दिए गए हैं। जिससे लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो।