उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क में सुधार के लिए संजय झा ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

जनता दल यूनाइटेड ( जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केंद्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और यंत्रों की सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा हैं। इस ज्ञापन में शामिल है 19 मांगे ।संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से  गंभीरता से विचार करने की जानकारी दी हैं।

क्या हैं संजय झा की 19 मांगे

इस  ज्ञापन में  19 मांगे प्रमुख्य हैं जिसमें जयनगर-दरभंगा रेलखंड का दोहरीकरण, ट्रेन संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र) का दरभंगा होते हुए जयनगर तक विस्तार, और सकरी जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम के अग्रिम समापन की मांग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी ट्रेन के तिमुरिया में ठहराव, सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के तिमुरिया और घोरडीहा में ठहराव, रक्सौल-जोगबनी ट्रेन का तिमुरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव, लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट का निर्माण, और राजनगर, बिरौल और आसनपुर कुपहा स्टेशनों पर गुड्स व्हार्फ की सुविधा जैसी कई मांगें भी शामिल हैं।

रेल मंत्री ने दिया मांगो पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन

संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी कि रेल मंत्री ने इन मांगो पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। उनका मानना है की उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क और सुविधाओं का विस्तार होने से लोगों के लिए आवागमन सुगम होग, बल्कि पिछड़े जिलों में विकास की रफ्तार भी तेज होगीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *