दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के पॉश इलाके में देर रात एक घटना देखने को मिली। अज्ञात बदमाश ने देर रात जिम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया हैं। स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जिम ओनर नादिर अहमद शाह को कई गोलियां लगी। खून से लथपथ जिम ओनर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गोलियों के बौछार से बुरी तरह ज़ख्मी हुआ जिम ओनर
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चली। जिम ओनर नाजिर अहमद शाह को कम से कम पांच गोलियां लगी है और इसकी गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान है। बताया जा रहा है कि नादिर शाह ने 5-6 महीने पहले ही जिम की शुरुआत की थी । घटना के वक्त वह जिम बंद करके गाड़ी से जाने की तैयारी कर रहे थे जब स्कूटी पर सवार दो बदमाश उन पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए ।
पूरे इलाके में दहशत, पुलिस की टीमें तैनात
घाटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें ,क्राइम ब्रांच और एफएससल की कई टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि रात 10:45 पर गोली चलने की सूचना मिली थी । मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच शुरू कर दी। डीसीपी चौहान का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है लेकिन फिलहाल आरोपियों की पहचान और हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
RWA प्रेसिडेंट ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा ने घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि स्कूटी सवार हमलावरों ने बेखौफ होकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि जिम ओनर ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों की गोलीबारी इतनी जबरदस्त थी कि बचने का कोई मौका नहीं मिला। हम लोगों को पकड़ने के लिए 5 टीम में गठित पुलिस अब स्थिति भी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है मोहल्ले में अभी भी दहशत फैली हुई है लोग यह नहीं समझ पाए हैं कि ऐसा कैसे कोई किसी को इतनी गोलियां सरेआम मारकर फरार हो सकता है|
डीसीपी का बयान और आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट की प्रतिक्रिया
डीसीपी अंकित चौहान ने अपने बयान में कहा है कि इस तरह की घटनाए बर्दाश्त नहीं की जाएंगे और पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि बदमाशों मैं पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया हैं।v उन्होंने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की हैं।
इस भयानक घटना ने दिल्लीवासियों को एक बार फिर से झकझोर कर रख दिया है और राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाती है।