Bihar:सहरसा में सीएम के जाते ही मछलियों की लूट, बायोफ्लोक टूटा

Bihar:बिहार के सहरसा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के बाद एक अनोखी स्थिति उत्पन्न हुई जब लोगों ने मछलियों की प्रदर्शनी में तोड़फोड़ करते हुए बायोफ्लोक से मछलियां लूट ली । इस अजीबोगरीब घटना ने न केवल लोगों का ध्यान अपने ओर खींचा बल्कि मत्स्य विभाग को भी हजारों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया लेकिन उनकी विदाई के बाद मछलियों की लूट का नजारा सबको हैरान कर गया।

Bihar:भीड़ का हुजूम और मछलियों की लूट

इस इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में लोग बायोफ्लोक को खींचते हुए मछलियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं कई बच्चे विवाह कूद कर मछलियां लूटने की कोशिश कर रहे हैं इस लूट के चलते मत्स्य विभाग को हजार रुपए का नुकसान हुआ। इस दौरान वहा सरकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन वह लूट की घटना को रोकने में असफल रहे।

Bihar:मुख्यमंत्री का सहरसा दौरा और विकास कार्य

नीतीश कुमार शुक्रवार को सहरसा के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से कई परियोजनाओं का शिलान्यास का और उद्घाटन किया। सीएम ने कोसी नदी पर बनने वाले डोगरा घाट के पुल का शिलान्यास किया साथ ही समाहरणालय स्थित सभागार भवन का उद्घाटन भी किया। महिषी प्रखंड में बाढ़ नियंत्रण के लिए जिला आपातकालीन सुविधा सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। इसके अलावा, सहरसा के नयाबाजार से एनएच 327 ई वाया नरियार रोड के कार्य का भी लोकार्पण किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *