विधायक का अनूठा कदम, पूजा समितियों को तलवार और रामायण वितरित

Political Controversy:विधायक मिथिलेश कुमार पूजा समिति के सदस्यों को तलवार और रामायण बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में शास्त्र और अस्त्र दोनों की आवश्यकता है, इसलिए वह दुर्गा पूजा समितियां को तलवार और रामायण बैठ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तलवार हिंसा के लिए नहीं बल्कि ऋषि पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए दी जा रही है। उन्होंने इसका उदाहरण भगवान शिव और अर्जुन के संदर्भ में दिया ।

 Political Controversy:सीतामढ़ी से मंगवाई असली तलवारें

तलवारें सीतामढ़ी के बाहर से मंगाई गई हैं और यह असली है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा है कि हिंदुओं को दुर्गा पूजा के दौरान एक हाथ में अस्त्र लेकर पूजा करनी चाहिए । वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस बयान से असहमत दिखे । विपक्षी पार्टियों जैसे राजद और जेडीयू ने बीजेपी पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और समाज में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया ।

 Political Controversy:विधायक की सफाई: सरकार और प्रशासन हमारे साथ

विधायक ने तलवार और रामायण बांटने के अपने फैसले को मां भगवती की कृपा बताते हुए कहा कि, उन्होंने 71 तलवार और रामायण देने का लक्ष्य रखा है । जिसमें से 41 दे चुके हैं प्रशासन की कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने बेफिक्र होकर कहा कि सरकार और प्रशासन दोनों उनके हैं और जरूरत पर वह समझा देंगे ।

 Political Controversy:धार्मिक अनुष्ठानों में तलवार का उपयोग

किंग स्टार मा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अमर कुमार गुप्ता ने बताया की बाली और शस्त्र पूजा के लिए शास्त्र की आवश्यकता होती है। इस साल विधायक द्वारा दी गई तलवारों का इसी में प्रयोग किया गया । इसके अलावा शोभा यात्रा में भी इसका प्रयोग किया जाएगा।

Political Controversy:लालू पर गिरिराज का तंज

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म में शास्त्रों की पूजा की जाती है और दुर्गा माता के हाथों में त्रिशूल और खड़क की पूजा करने परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने हिंदू से अपील की कि वह दुर्गा पूजा के समय अपने घरों में अस्त्र की पूजा करें ताकि उनके परिवार की रक्षा हो सके ।

विपक्षी नेताओं विशेषण लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जब लालू फुलवारी शरीफ जाते हैं ।तब उन्हें कोई समस्या नहीं होती, लेकिन इस पर की पूजा को लेकर उनके पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *