Ganga River cleaning:नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को 13 अक्टूबर से 20 दिनों तक गंगाजल की आपूर्ति नहीं मिलेगी। इसकी वजह हरिद्वार में ऊपरी गंगा नहर की सफाई है जिससे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा स्नेहा से नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में पानी मिलता है। हालांकि इस दौरान बताया जा रहा है कि पानी की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि इसका इंतजाम पहले से कर दिया गया है।
Ganga River cleaning:लोगों को पाने की कमी की चिंता
शहर के कई हिस्से में पानी की पहले से कमी हो रही है इसलिए गंगाजल की सप्लाई बंद होने से लोगों में चिंता बढ़ गई है। कुछ इलाकों में पहले से ही कई महीनो से पानी की किल्लत बनी हुई है। 20 दिनों तक गंगाजल के पूर्ति बंद होने से लोग घबरा रहे हैं, कि कहीं पानी की कमी ना हो जाए।
Ganga River cleaning:कई जिलों में सप्लाई होता है गंगाजल
हरिद्वार के ऊपरी गंगा नहर नोएडा और गाजियाबाद समित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पानी उपलब्ध कराती है। इस नहर से पानी गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार जल सयंत्रों में भेजा जाता है, जहां से नोएडा और गाजियाबाद तक पहुंचता है यह लगभग 292 किलोमीटर लंबी हैं और इसकी सफाई के दौरान पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाती है।
Ganga River cleaning:आखिर क्यों की जा रही है नहर की सफाई
उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि मानसून के बाद नहर का निरीक्षण किया जाता है और उसमें जमा गंदगी को हटाने के लिए सफाई जरूरी है आमतौर पर यह सफाई कार्य सितंबर में किया जाता है। घाट जमा होने से पानी का बहाव क्षमता प्रभावित होती है, इसलिए हर साल गंगा नहर को साफ करने के लिए पानी बंद किया जाता है। इस बार यह सफाई 20 दिन तक चलेगी।