गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप,16 अक्टूबर को टेंडर खुलने की तैयारी

Ghaziabad Real state : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए ने हरांडीपुर नामक नई टाउनशिप का काम शुरू कर दिया है पहले इसे न्यू गाजियाबाद कहा जा रहा था लेकिन अगस्त में जीडीए ने इसका नाम बदलकर हरांडीपुर रख दिया इस टाउनशिप के विकास के लिए जीडीए ने भूमि का ड्रॉ सर्विस की है

 Ghaziabad:योजना को लागू करने की तैयारी

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, जीडीए के अध्यक्ष अतुल ने हरणदीपुरम टाउनशिप की योजना को धराताल पर उतरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए स्थायी जानकारी एकअट्ठा की जा रही है जीडीए ने इस योजना को वस्तविकता में बदल के लिए पुरी तरह से तैयार है।

 

Ghaziabad: टेंडर खोला जायेगा 16 अक्टूबर को

ग़ज़ियबाद प्राधिकार योजना को आगे बढ़ने क़े लिए टेंडर जारी करने की तैयारी की है। टेंडर 16 अक्टूबर को खोला जाएगा।  टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद विकास कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

Ghaziabad: भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी

सरकार की खबर के अनुसार,नई टाउनशिप के लिए भूमि अधिगरण का कार्य शासन से मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा। मेडल सचिव राजेश कुमार ने बताया कि पहले धारा 11 का कार्य पूरा किया जाएगा।  इसके तहत किसानों से बात की जा रही है ताकि उन्हें जमीन बेची जा सके। जमीन की कीमत तय करने के लिए एक समिति बनाई गई है जिसकी अध्यक्षता डीएम करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *