Telangana: तेलंगाना के मंचरियाला जिले की अदालत में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अनोखा कदम उठाया। अब ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ करने वालों से जुर्मानव सुनने की बजाय उन्हें अस्पताल में सफाई करने का आदेश दिया गया है। पहले ऐसे मामलों में जमाना लगाया जाता था और वहां भी जब्त कर लिया जाता था, लेकिन कोर्ट ने अब ये नई सजा देकर सभी को हैरान कर दिया है ।
Telangana: 24 लोगों को मिली सजा
जिले के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश उपनिषदवी ने हाल ही में 24 लोगों को मां-शिशु स्वास्थ्य केंद्र की सफाई का आदेश दिया है। इसके तहत, पकड़े गए लोग एक हफ्ते तक रोजाना सुबह शाम अस्पताल में सफाई करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस नए नियम के बावजूद भी अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए नजर आता है तो उसे यही सजा दी जाएगी। पुलिस को कहना है कि यह फेस का लोगों में जागरूकता रहने के उद्देश्य से काफी अच्छा है।
Telangana: नियम तोड़ा तो पुलिस करेगी कड़ी कार्यवाही
पुलिस ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ बनाए गए नियमों का असर लोगों पर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों मैं बार-बार पकड़े गए लोगों की काउंसलिंग भी की जा रही है। कोर्ट ने इन सब मामलों को ध्यान में रखते हुए इस नई सजा कों लागु किया गया हैं ताकि लोगों कों अपनी गलती का एहसास हो और समाज में सुधार हो सके।
Telangana: ये कदम ला सकता है समाज में जागरूकता
हाल के दिनों में मंचरियाला जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के मामले पढ़ने जा रहे थे जिसको देखते हुए कोर्ट ने फैसला लिया है। माना जा रहा है कि यह फैसला समाज के हित में है क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने से कई जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं।