Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छठ के खास मौके पर पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्टीमर पर घूमते नजर आए। इस अनोखी यात्रा ने राजनीति में एक नया मोड़ लाया। दोनों नेताओं ने साथ मिलकर लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी, और स्टीमर यात्रा नाम बिहार की राजनीतिक में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया। नंदा किसी यात्रा को सिर्फ एक त्यौहार मनाने के तौर पर नहीं बल्कि राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
Bihar Politics: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान से मुलाकात: 2025 चुनाव का होमवर्क
पटना यात्रा के दौरान नोएडा में आरएसएस कार्यालय विजय निकेतन में मुलाकात की, राजपाल से मिले, और लोजपा सुप्रीमोचिराग पासवान से मिले। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात का उद्देश्य 2025 के विधानसभा चावन की रणनीति तय करना था।
Bihar Politics: हिंदू वोट बैंक साधने की कोशिश!
बीजेपी बिहार में हिंदू वोट बैंक को एग्जिट करने की कोशिश में है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू की थी। इसके बाद छठ के अवसर पर जेपी नड्डा की पटना यात्रा में बीजेपी के हिंदू वोट बैंक मजबूत करने की मंशा को और उजागर कर दिया। नडाल लुगाई का शारदा सिन्हा के निधन पर श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे जो लोगो के दिलों में लिए गहरी छवि बनाने का प्रयास माना जा रहा है।
Bihar Politics: नीतीश के साथ तालमेल बैठने की कोशिश
बीजेपी का मानना है कि बिहार में नीतीश कुमार की कट का कोई नेता नहीं है। सुशील मोदी के बाद नीतीश के साथ बीजेपी का राष्ट्र नेतृत्व दिखाना जरूरी हो गया है। नड्डा की यात्रा इसी तालमेल को मजबूत करने का प्रयास है।
Bihar Politics: बिरसा मुंडा ज्योति में पीएम मोदी की मौजूदगी
15 नवंबर को जमुई में बिरसा मुंडा की 150 सी जयंती पर पीएम मोदी आएंगे। नड्डा ने इस कार्यक्रम में नीतीश की उपस्थित पर भी चर्चा की है, जिससे भाजपा-जदयू के बीच तालमेल को मजबूती मिलेगी।