डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल में तगड़ा इजाफा, अब सफर होगा तीन गुना महंगा!

DND-KMP Expressway: डीएनडी – एक्सप्रेसवे पर सफर अब पहले से भी ज्यादा महंगा हो जाएगा। किरंज टोल प्लाजा पर टोल डरे तीन गुना बढ़ा दी गई है जो दोबारा नवंबर की रात 12:00 से लागू हो जाएंगे। अब इस रूट पर यात्रा करने वालों को अपनी जेब से अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।

DND-KMP Expressway:  कार चालकों के लिए बड़ा झटका

सिंगल राइट 50 से बढ़ाकर डेढ़ सौ रुपए टोल हो गयी हैं।टोल दरो में तीन गुना बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा असर कार चालकों जीप और वैन जैसी गाड़ियों पर पड़ेगा।  पहले जहां सिंगल रेट के लिए टोल ₹50 था अब इसे डेढ़ सौ रुपए कर दिया गया है। लगातार यात्रा करने वाले मासिक पास का विकल्प भी चुन सकते हैं लेकिन अब मंथली पास भी महंगा हो गया।

DND-KMP Expressway: जानिए अन्य टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोतरी का हाल

किरंज के साथ-साथ बदरपुर, बंधवाड़ी और पलवल स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर भी टोल दरे बढ़ाई गई है। हालांकि बदरपुर टोल की तरह अन्य जगहों की तुलना में अभी भी काम है। यहां पर कारों के लिए सिंगल राइट का टोल ₹35 और मल्टीप्ल राइड का 52 रुपए तक सीमित है ।

DND-KMP Expressway:  डीएनडी – केएमपी एक्सप्रेसवे : नोएडा से मुंबई तक की कनेक्टिविटी को बेहतर जरिया

डीएनडी – केएमपी एक्सप्रेसवे नोएडा को कालिंद्री कुंज फरीदाबाद होते हुए पलवल के केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ता है। यह 59 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है जो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ रहा है और दिल्ली और मुंबई की दूरी को कम किया जा सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *