Delhi Air Pollution: शनिवार सुबह दिल्ली की हवा नें खतरनाक मोड़ ले लिया। राजधानी के 10 से ज्यादा जगहों पर सुबह 7 बजे AQI 400+ रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा जहरीली हवा जहांगीरपुरी में रही, जहां AQI 445 पहुंच गया।
Delhi Air Pollution: सरकार नें बदला दफ़्तरो का समय
प्रदूषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकारी दफ्तरों का समय बदल दिया है। केंद्र सरकार के दफ्तर का समय सुबह 9 से शाम 5:30,दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 से शाम 6:30, और MCD के दफ्तर सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक काम करेंगे।
Delhi Air Pollution: ऑनलाइन क्लास का ऐलान, दिल्ली-NCR में गाड़िया बेन
- दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल कक्षा 5 तक पहले ही ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट हो चुके हैं। आपका कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
- BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों को बैन कर दिया गया है और इसका उल्लंघन करने वाले पर ₹20000 का जुर्माना लगेगा।
- दिल्ली में मीडियम गुड्स व्हीकल और नॉन इमरजेंसी डीजल गाड़ियों पर पाबंदी लगा दी गई है।
- निर्माण और खनन जैसी गतिविधियों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है जब तक की प्रदूषण कम नहीं होता।
- सड़कों पर पानी का छिड़काव और मशीनों की सफाई बढ़ा दी गई है जिससे प्रदूषण को काम किया जा सके।
Delhi Air pollution : पड़ोसी राज्य में वाहन बैन
CAQM मैं हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आने वाली बसों पर रोक लगा दी है।इसके साथ ही मेट्रो के 69 अतिरिक्त फेरे और 106 क्लस्टर बसें चलाई जा रही है ताकि प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल कम हो।
Delhi Air pollution : NASA की सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली पोल
अमेरिकी वैज्ञानिक हिरेन जेठवा ने दिल्ली की सेटेलाइट तस्वीरें साझा की है जिसमें दिल्ली धुंध की चादर से घिरे हुई नजर आ रही है।NASA मैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिल्ली की खतरनाक स्थिति पर चिंता जताई है उन्होंने यह भी कहा अगर हालात ऐसे ही रहे तो हालात और भी गंभीर हो सकते हो लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है।
Delhi Air pollution : ग्रेडेड एक्शन प्लान (GRAP) लागू
दिल्ली में GRAP के तीसरे फेस के तहत पाबंदियां शक्ति से लागू हो चुके हैं GRAP के अनुसार एक AQI को चार शहरों में बांटा गया है:
GRAP: ख़राब (201-300)
GRAP: बहुत ख़राब (301-400)
GRAP: गंभीर (401-450)
GRAP: खतरनाक (450+)