Delhi Battles Pollution and Fog: दिल्लीवालों को इन दिनों मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बढ़ते प्रदूषण और ठंड के बीच अब कोहरा भी वापसी कर रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार, 28 नवंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते धुआं और धुंध के मिश्रण से हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है।
Delhi Battles Pollution and Fog: तापमान में गिरावट की संभावना
कोहरे की वज़ह से तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई गई है। कल बुधवार को सफदरगंज हवाई अड्डे पर कोहरा छाया रहा। सुबह का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 10.04 डिग्री सेल्सियस रहा।
Delhi Battles Pollution and Fog: प्रदूषण की बढ़ती समस्या
आईआईटीएम के मुताबिक, दिल्ली के वाहनों से निकलने वाले धुएं ने मंगलवार को वायु प्रदूषण में सबसे ज्यादा योगदान दिया। जबकि पराली जलाने से मात्र 7% प्रदूषण हुआ। विशेषज्ञों का कहना है की दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ पराली से नहीं, बल्कि वाहनों और निर्माण कार्यों से भी तेजी से बढ़ रहा है।
कोहरे और प्रदूषण का खतरा
आज घने कोहरे का अलर्ट जारी होने के बाद हवा में प्रदूषण की स्तिथि और ख़राब हो सकती है। ऐसे में लोगों को बाहर निकलतें समय सावधानी बरतने की सलह दी गई है। ठंड और प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए गर्म कपड़े और मास्क का इस्तेमाल करें।
दिल्ली का हाल
दिल्ली का मौसम अब और मुश्किल होने वाला है। कोहरे और प्रदूषण के इस मेल से निपटने के लिए अभी से ही सतर्क रहना जरुरी है।