Samastipur Jewelry Heist: समस्तीपुर में ज्वैलरी शॉप की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 38 लख रुपए के सोने चांदी के गहने और लूट गए केस का 50-60% हिस्सा बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है की ज्वेलरी शॉप से कुल एक करोड़ की लूट हुई थी।
Samastipur Jewelry Heist: सोनू सहनी निकला मास्टरमाइंड,15 लोगों की बनाई गैंग
एएसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस लूट कांड का मास्टरमाइंड वैशाली में रहने वाला सोनू सहनी है। सोनू ने पुलिस को बताया कि वह छोटी-मोटी लूट से संतुष्ट नहीं था। उसने बड़ा काम करने के लिए 15 लोगों की गैंग तैयार की। यह लोग पहले रागिरो और छोटे दुकानदारों को लूटते थे, लेकिन इस बार सोनू ने ज्वेलरी शॉप पर हाथ साफ करने की योजना बनाई।
Samastipur Jewelry Heist: 20 दिन तक की गई दुकान की रेकी
गैंग के सदस्य संजय ने लूट से पहले 20 दिनों तक अनिल ज्वेलरी शॉप की रेकी की थी। मैं रोज वैशाली से समस्तीपुर ट्रेन से आता और दिनभर दुकान के आसपास रहकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखता। उसने देखा की दुकान पर कब ज्यादा भीड़ होती है और कब ग्राहकों की संख्या कम रहती है।
Samastipur Jewelry Heist: पूरी प्लानिंग से दिया वारदात को अनजान
23 नवंबर की शाम गैंग के 9 सदस्य 3 बाइक से अनिल जल्दी शॉप पहुंचे। इनमें से दो अपराधी कस्टमर बनकर दुकान में घुसे और सोने की चेन दिखाने को कहा। दुकान मालिक अनिल कुमार ने देर शाम होने का हवाला देकर अगले दिन आने को कहा। इसी बीच तीन और अपराधी दुकान के अंदर घुस गए। इन पांचो ने गन पॉइंट पर दुकान के कर्मचारियों और मालिक को बंधक बनाकर एक करोड़ की ज्वेलरी और कैश लूट लिया।
CCTV फुटेज से मिला सुराग
नोट की घटना के बाद पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। वीडियो में अपराधियों की गतिविधियां कैद थीं, जिससे उनकी पहचान हो गई। पुलिस ने ताजपुर बाजार में छापेमारी कर मास्टरमाइंड सोनू सहनी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
गैंग की प्लानिंग :रास्तो की मैपिंग और भागने का रूट तय
पुलिस ने बताया कि लूट से पहले गैंग ने शॉप तक पहुंचाने और भगाने के रास्तों की पूरी मैपिंग की थी। उन रास्तों को चुना गया, जहाँ CCTV की संख्या कम थी। लूट के बाद बदमाश बूढ़ी गंडक बांध की ओर भाग गए।
अपराधियों को सजा दिलाने की तैयारी
एसपी मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी। इसके अलावा फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
कारोबारियों में डर :सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद से समस्तीपुर के व्यापारियों में डर का माहौल है। ज्वेलरी शॉप के मालिक अनिल कुमार ने कहा” बिहार में कारोबार करना अब सुरक्षित नहीं पुलिस को ऐसे मामलों में और तेजी से काम करना चाहिए”।