Garib Rath Express: जयनगर दरभंगा रेलवे खंड पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ जब गरीब रथ एक्सप्रेस बीच रास्ते में दो हिस्सों में बट गई जयनगर से नई दिल्ली जा रही ट्रेन ठाकर गांव के पास अचानक बगियां और इंजन के बीच की कपलिंग खुलने से अलग हो गई ट्रेन की रफ्तार उसे समय लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे थी, लेकिन बोगियां पटरी पर ही दौड़ती रही।
Garib Rath Express: यात्रियों में मचा हड़कंप
इस हफ्ते के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। करीब 1 किलोमीटर तक बोगिया बिना इंजन की चलती रहेगी गार्ड ने तुरंत ड्राइवर से संपर्क किया, इसके बाद लोको पायलट में इंजन को वापस लाकर बगियां से जोड़ा। इस प्रक्रिया में करीब 1 घंटे तक ट्रेन रुकी रही
Garib Rath Express: 18 बोगिया हुई थी अलग
घटना में ट्रेन की 18 हो गया इंजन से अलग हो गई थी। ट्रेन के रुकते ही यात्री डर के मारे बगियां से बाहर निकलने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इंजन को बगियां से जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया
रेलवे अधिकारियों की प्रतिकृतियां
खजौली स्टेशन के पास 26 नंबर गोमती पर हुई इस रास्ते की वजह भोगियों और इंजन के बीच कपलिंग खोलना बताया गया.। हालांकि मधुबनी स्टेशन पर सुपरहिटेंडेंट राजेश कुमार ने घटना की कई जानकारी होने से इनकार किया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका जवाब नहीं मिला
यात्रियों के लिए राहत की बात
रेलवे की तबीयत कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन को सुरक्षित आगे भेजा गया। कदम उठाने चाहिए।