Sanwaliya Seth Temple: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सावलिया सेठ मंदिर में दान का नया रिकॉर्ड बन गया है। बीते 6 महीना से लगातार चली चढ़ने की गिनती के बाद मंदिर प्रशासन की घोषणा की की भगवान के भंडारे में 34 करोड़ 91 लाख 9ट हजार रुपए की नगद राशि जमा हुई है। इसके अलावा भक्तों ने ढाई किलो से अधिक सोना और करीब 188 किलो चांदी का भी दान दिया है। यह दान अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा है, जिसने मंदिर के दान परंपरा को और भी भाव बना दिया है ।
Sanwaliya Seth Temple: कैश और ऑनलाइन दान में आए करोड़ों रुपए
भंडार में कुल 25 करोड़ 61 लाख 67000 नगद मिले हैं। साथ ही, ऑनलाइन दान और भेट कक्षा में 30 लाख 27 हजार प्राप्त हुए हैं। यह दिखाता है की भक्ति न केवल कैश, बल्कि भक्ति ऑनलाइन भी अपने श्रद्धा प्रकट करते हैं।
Sanwaliya Seth Temple: सोना और चांदी का रिकॉर्ड दान
मंदिर के भंडार में 2 किलो 290 ग्राम सोना मिला, जबकि भेंट कक्षा में 280 ग्राम और सोना प्राप्त हुआ। इसके अलावा 188 किलो चांदी भी दान में दी गई है। यह मंदिर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जो भक्तों की गहरी आस्था और विश्वास को दिखाता है।
6 दिनों तक चली गणना,हर आंकड़ा चौंकाने वाला
मंदिर में 6 दिनों तक दान की गिनती की गई जिसमें हर दिन बढ़ते चढ़ने के आंकड़े चौंकाने वाले रहे। शुक्रवार की गणना के छठे दिन और अंतिम दिन प्रशासन ने आंकड़ों की पुष्टि की। दान में सोना, चांदी, कैश के साथ-साथ अन्य कई भेटे भी शामिल थीं,जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन ने कहा कि इतने बड़े दान का आना भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रमाण है।