AI Engineer’s Suicide: पत्नी और सास के तानों से तंग, AI इंजीनियर ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में खोली सच्चाई

AI Engineer’s Suicide: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले और बेंगलुरु में काम कर रहे। इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली आत्महत्या से पहले उन्होंने 24 पाने का सुसाइड नोट और 1 घंटे 20 मिनट का एक वीडियो मैसेज छोड़ा। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। अतुल ने लिखा कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा।

AI Engineer’s Suicide:  सुसाइड नोट में दर्द और आरोपी की झलक

अतुल ने सुसाइड नोट ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया की साल और चचेरे ससुर को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि यह उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। सास ने उन्हें ताना मारते हुए कहा था कि तुमने अभी तक आत्महत्या क्यों नहीं कि मुझे लगा आज तुम्हारे मरने की खबर आएगी।

AI Engineer’s Suicide:  न्याय की उम्मीद टूटी

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने यूपी के जौनपुर की फैमिली कोर्ट में एक जज पर ₹500000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरी अस्थियां गटर में बहा देना।

AI Engineer’s Suicide:  परिवारिक विवाह में उलझा था जीवन

अतुल की पत्नी ने उनके खिलाफ चार केस दर्ज किए थे जिसमें तलाक दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा और भरण पोषण शामिल थे अदालत ने अतुल को आदेश दिया था कि वह अपने बेटे के भरण पोषण के लिए ₹40000 दें तब तक यह तब था उनकी पत्नी उनकी पत्नी खुद 78 हजार रुपए का मानसिक सैलरी पाती है।

  Justice is Due : अतुल का आखिरी संदेश

अतुल का सब बेंगलुरु में मंजूनाथ लेआउट स्थित उनके फ्लैट में फंदे में लटका मिला कमरे में Justice is Due लिखा एक बोर्ड पाया गया। यह शब्द उनके दर्द और संघर्ष की कहानी बयां करते हैं। बेंगलुरु में नौकरी के बावजूद अतुल हर महीने जौनपुर की फैमिली कोर्ट में पेशी के लिए आते थे। उन्होंने सुसाइड नोट में बताया कि यह मानसिक और आर्थिक दबाव उनके लिए असहनीय हो गया था।

 वीडियो मैसेज में खोल दर्द का पिटारा

अतुल ने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड की गई वीडियो में बताया कि उनकी शादी के बाद से ही ससुराल वाले 10 लख रुपए दहेज की मांग कर उन्हें परेशान कर रहे थे शादी के बाद उनकी पत्नी और सास ने उसे पर मानसिक दबाव बढ़ा दिया जिससे उनका जीवन नर्क बन गया । अतुल की मौत के बाद उनके परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अपनी पत्नी साथ साल और चचेरे ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को केस दर्ज किया है। यह मामला अब कानूनी और सामाजिक हल्का में चर्चा का विषय बन गया है।

 एक पिता की मजबूरी और संघर्ष।

अतुल न केवल एक हॉनर इंजीनियर थे बल्कि एक जिम्मेदार पिता भी थे। उन्होंने अपने बेटे के लिए 40,000 रुपए दिए, फिर भी ससुराल पक्ष का अत्याचार कम नहीं हुआ। उनकी पत्नी ने अदालत में उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामले दर्ज कराया जिससे अतुल पूरी तरह टूट चुके थे।

 संपत्ति और पैसों की साजिश का आरोप

अतुल ने अपनी सास पर आरोप लगाया कि वह उनके मरने के बाद उनकी संपत्ति हथियारण चाहती थी। सास ने कहा था तुम्हारे मरने की बात तुम्हारी संपत्ति हमारी होगी और तुम्हारे मां-बाप कोर्ट में चक्कर काटते रहेंगे। अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनके न्यायपालिका से कोई उम्मीद नहीं रही। उन्होंने अपने परिवार से कहा कि मेरे जीवन न्याय की तलाश में खत्म हो गया लेकिन मैं यह लड़ाई नहीं लड़ सका।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *