BPSC Teacher Murder: BPSC पास महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद बना जानलेवा!

BPSC Teacher Murder: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दलसिंहसराय के खोकसा वार्ड चाट इलाके में 24 वर्षीय महिला शिक्षका मनीषा कुमारी की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मनीषा ने हाल ही में BPSC परीक्षा पास कर सरकारी स्कूल में शिक्षक का पद हासिल किया था। लेकिन उनकी जिंदगी की यह नई शुरुआत अचानक थम गई।

BPSC Teacher Murder: 3 बजे का खूनी मंजर

घटना करीब 3:00 बजे हुई मनीषा के घर पर पांच बदमाश पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। घर के भीतर मनीषा,उनके ससुर नरेश शाह, और उनके पिता मौजूद थे। जैसे ही ससुर ने दरवाजा खोला, तो बदमाशों को देखकर वह तुरंत छुप गए। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी गोली सीधे मनीषा के माथे में लगी और उनकी तुरंत मौत हो गई।

BPSC Teacher Murder: जमीन विवाद बना मौत का कारण

परिजनों को कहना है कि यह हत्या जमीन विवाद का नतीजा है। मनीषा के ससुर नरेश शाह ने इस विवाद को लेकर 20 दिसंबर को दलसिंहसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। परिजनों के मुताबिक, जमीन विवाद लंबे समय से चल रहा था और अब वारदात उसी का परिणाम है।

 पुलिस में संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस निर्माता को के परिजनों से बात की और उसके बाद उनका बयान भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के घरों में छापेमारी की, लेकिन सभी फरार हो गए हैं।

परिवार का आरोप: समय रहते होती करवाई,तो बच जाती जान

मनीष कुमार के परिवार ने पुलिस पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि अगर जमीन विवाद को लेकर समय पर ठोस कार्रवाई होती तो शायद मनीषा की जान बचाई जा सकती थी। परिवार में प्रशासन से दोषियों की जल्द कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग की है।

जवान बेटी की मौत से परिवार सदमे में

मनीषा के उज्जवल भविष्य के सपने अब टूट चुके हैं। BPSC पास कर टीचर बने यह युवती अपने परिवार के लिए गर्व का कारण थी। उनकी मौत से उनके परिवार में मौत का शोक का माहौल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *