Neeraj Kumar Statement: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के “एनडीए को हैक करके” वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए। उसे वक्त वित्त विभाग पर अघोषित रूप से उनके मामा सुभाष यादव और साधु यादव का कब्जा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उसे दौर में ना तो गाड़ियां सुरक्षित थी, ना ही फर्नीचर। गृह विभाग की जिम्मेदारी भी सिवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के हाथों पर थी। नीरज कुमार ने सवाल किया, “तब बिहार में आखिर क्या हो रहा है?”
Neeraj Kumar Statement: नीतीश कुमार का शासन है विकास और कानून-व्यवस्था का प्रतीक
नीरज कुमार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनका शासन काल बिहार में कानून और विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हमने जब राजनीतिक सर्जरी की तो वह दर्दनाक जरूरी थी, लेकिन जरूरी भी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि विपक्ष सड़क पर आ गया और उपचुनाव में चारों खाने चित हो गया ।”
Neeraj Kumar Statement:”नीतीश को कोई इग्नोर नहीं कर सकता”
नीरज कुमार ने नीतीश कुमार के प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहार के राजनीति में नीतीश कुमार को चाहे कोई पसंद करें या नफरत करें, लेकिन कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा “नीतीश कुमार ने बिहार को नई दिशा दी है और उनकी नीतियों ने विपक्ष को कमजोर कर दिया है। ”
तेजस्वी पर सीधा निशान
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के इस आप को भी खारिज किया कि बिहार को बीजेपी और अमित शाह नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने इसे बेतुका बताते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह इस बयान को देकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं। यह तीखा बयान बिहार की राजनीतिक में गर्म गर्मी को और बढ़ा सकता है। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साथ कर जेडीयू और नीतीश कुमार के पक्ष को मजबूत किया।