Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक सरकारी बालिका विद्यालय के मंच पर बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की घटना सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और वे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो डेहरी के रामारानी जैन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई डांसर भोजपुरी के अश्लील गानों पर स्कूल के मंच पर ठुमके लगा रही हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि हमारी ओर से नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे 29 नवम्बर का बताया जा रहा है।
Bihar News: क्या है पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार, स्कूल के पास की एक बारात को विद्यालय परिसर में ठहराया गया था। बारातियों के मनोरंजन के लिए एक नाच पार्टी बुलाई गई, जिसमें बार बालाओं ने स्कूल के मंच पर ही डांस करना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में रामारानी जैन गर्ल्स हाई स्कूल का बोर्ड तथा स्कूल परिसर में लगी दानदाता स्वर्गीय रामारानी जैन की तस्वीर भी दिखाई दे रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि स्कूल में बारात ठहराने की अनुमति कैसे दी गई? और यदि बारात ठहराई भी गई, तो शिक्षा के मंदिर में बार बालाओं का डांस किस परिस्थिति में कराया गया? यह सभी तथ्य जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल, इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारी ओर से नहीं की गई है।
यह भी बताया जा रहा है कि जिस गर्ल्स स्कूल में यह डांस कार्यक्रम हुआ, उसी परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका का आवास भी स्थित है। इसके बावजूद पूरी रात बारातियों ने विद्यालय में आयोजित अश्लील डांस कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. नमिता संग्राम से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कैमरे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि वह फिलहाल मीटिंग में हैं और मीटिंग के बाद ही कुछ कह पाएंगी।
Bihar News: क्या कहते हैं एसडीएम?
पूरे मामले पर डेहरी के एसडीएम नीलेश कुमार ने कहा कि यह निश्चित रूप से अत्यंत आपत्तिजनक मामला है। किसी भी शिक्षण संस्थान में इस तरह के आयोजन की अनुमति देना बिल्कुल गलत है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही एक जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
