Army Chief on Operation Sindoor: LoC के पास 8 आतंकी कैंप सक्रिय, ऑपरेशन सिंदूर जारी; हर दुस्साहस का मिलेगा करारा जवाब

Army Chief on Operation Sindoor: भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और भविष्य में किसी भी आतंकी या सैन्य उकसावे का भारत पूरी ताकत से जवाब देगा।

बॉर्डर के पास 8 आतंकी कैंप अब भी सक्रिय

जनरल द्विवेदी ने जानकारी दी कि इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के सामने पाकिस्तान की ओर अब भी 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय हैं। इन कैंपों में लगातार गतिविधियां देखी जा रही हैं और भारतीय सेना हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि जरा-सी भी चूक पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

थलसेना, वायुसेना और नौसेना का बेहतरीन तालमेल

आर्मी चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के बीच उत्कृष्ट समन्वय का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने मिलकर आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए और दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया।

ऑपरेशन में 100 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

Army Chief on Operation Sindoor: जनरल द्विवेदी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाइयों में करीब 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इस दौरान 9 चिन्हित लक्ष्यों में से 7 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह किया गया, जिससे पाकिस्तान की रणनीतिक स्थिति कमजोर हुई।

ड्रोन गतिविधियों पर सेना की नजर

हाल में बॉर्डर के पास ड्रोन देखे जाने के सवाल पर आर्मी चीफ ने बताया कि ये छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन थे।
उन्होंने कहा कि:

  • 10 जनवरी को करीब 6 ड्रोन देखे गए

  • 11 और 12 जनवरी को 2 से 3 ड्रोन नजर आए

ये ड्रोन रक्षात्मक निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे, ताकि यह परखा जा सके कि भारतीय सेना की तरफ से कोई ढिलाई तो नहीं है।

आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सेना प्रमुख ने स्पष्ट किया कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान यह जांचने की कोशिश कर रहा था कि आतंकियों को भेजने का कोई मौका मिल सकता है या नहीं। हालांकि भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की घुसपैठ की संभावना को पहले ही नाकाम किया जा रहा है।

Army Chief on Operation Sindoor: 88 घंटे के अभियान ने बदले रणनीतिक समीकरण

जनरल द्विवेदी ने बताया कि 7 मई को 22 मिनट की शुरुआती कार्रवाई और इसके बाद 10 मई तक चले 88 घंटे के समन्वित अभियान ने पूरे क्षेत्र के रणनीतिक समीकरण बदल दिए। इस ऑपरेशन से पाकिस्तान की पुरानी परमाणु धमकी की रणनीति भी कमजोर पड़ी

2025 में 31 आतंकवादी ढेर, पहलगाम हमले के आरोपी भी शामिल

Army Chief on Operation Sindoor: सेना प्रमुख के मुताबिक, 2025 में अब तक 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से अधिकांश पाकिस्तानी थे। इनमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी भी थे, जिन्हें ऑपरेशन महादेव के तहत ढेर किया गया।

जम्मू-कश्मीर में लौट रहा अमन और विकास

आर्मी चीफ ने जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलावों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि:

  • विकास कार्य तेज़ हुए हैं

  • पर्यटन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है

  • अमरनाथ यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही

2025 में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की, जो पिछले पांच वर्षों के औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि आतंक से पर्यटन की ओर बढ़ने की प्रक्रिया अब ठोस रूप ले रही है

1963 का पाक-चीन समझौता अवैध: आर्मी चीफ

जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत 1963 में पाकिस्तान और चीन के बीच हुए समझौते को पूरी तरह अवैध मानता है, जिसके तहत पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को सौंप दी थी।
उन्होंने दो टूक कहा कि:

  • भारत उस क्षेत्र में किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं करता

  • चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) भारत की नजर में अवैध है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *