T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से साफ इनकार कर दिया है। इसके साथ ही यह तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।
T-20 World Cup: बांग्लादेश ने की थी ये मांग
दरअसल, बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले अपने टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खारिज कर दिया। इसके बाद ICC ने बांग्लादेश को एक दिन का अतिरिक्त समय दिया था, लेकिन तय समय के भीतर भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला। ऐसे में बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया है।
BCB ने इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार के साथ दोबारा बातचीत के लिए और समय मांगा था। बोर्ड का कहना है कि अगर सरकार भारत जाने की अनुमति नहीं देती है, तो ICC को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करना पड़ेगा।

T-20 World Cup: IPL से जुड़ा है विवाद का कारण
इस पूरे विवाद की जड़ IPL 2026 से जुड़ा एक फैसला बताया जा रहा है। बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद उठाया गया।
बताया जा रहा है कि यह फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की घटनाओं के मद्देनज़र लिया गया। इससे नाराज़ होकर बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर रोक लगा दी।
T-20 World Cup: वेन्यू बदलने की मांग खारिज
इसके बाद सुरक्षा का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू को भारत से बदलने की मांग रखी। हालांकि International Cricket Council (ICC) ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया, जिसके चलते अब बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया।