Darbhanga News: दरभंगा के कई इलाकों में कल बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

Darbhanga News: दरभंगा के विभिन्न मुहल्लों में कल यानी 25 जनवरी 2026 को मरम्मति एवं रखरखाव कार्य के कारण विद्युत सेवा बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग की ओर से दी गई है।

डीएमसीएच पावर हाउस से जुड़े इलाकों में 4 घंटे बिजली बंद

विद्युत विभाग के अनुसार, 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र डीएमसीएच में मरम्मति एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते डीएमसीएच पावर हाउस से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पूरी तरह बाधित रहेगी।

डीएमसीएच कॉलेज एवं अस्पताल क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डीएमसीएच के सभी पुरुष एवं महिला छात्रावास, बेंता चौक, शाहगंज, हॉस्पिटल रोड, एमएल एकेडमी स्कूल के आसपास का इलाका, अयाचीनगर, भटवापोखर, 22 नंबर गुमटी से पहले का क्षेत्र, बेंता थाना, कर्पूरी चौक, लाइटहाउस, जिला स्कूल, इस्माइलगंज, अन्हरियाबाग, पावर ग्रिड विश्राम सदन के पास का क्षेत्र, बेंता बड़ी व छोटी मस्जिद, पानी टंकी, इमामबाड़ी, दुमदुमा, करमगंज, शिक्षा भवन, दिलदारगंज, बहादुरगंज, आकोपुर, गायत्री मंदिर, मेट्रो हॉस्पिटल, पुरानी मच्छरहट्टा, रहमगंज, मिल्लत कॉलेज, नीम चौक, बीएसएनएल एक्सचेंज, केएस कॉलेज के पास का क्षेत्र सहित अन्य इलाके शामिल हैं।

Darbhanga News: अर्बन फीडर क्षेत्रों में भी सुबह बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

इसके अलावा डीएमसीएच पीएसएस से निकलने वाली 33 केवी अर्बन आउटगोइंग फीडर तथा 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र अर्बन में मेंटेनेंस और ट्री ट्रिमिंग का कार्य किया जाएगा।

इस कारण सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक अर्बन उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

Darbhanga News: प्रभावित क्षेत्र कौन-कौन से हैं

रामजानकी, गुल्लोवारा, दोनार, मदारपुर लाइन, मोगलपुरा, नाका नंबर-5, भटियारीसराय, मिश्रातोला, साहसूपन, फैजुल्लाह खान, पुरानी मुन्सफी, नीम चौक, बाजिदपुर, किलाघाट, मुफ्ती मोहल्ला, भगवानदास, जेपी चौक समेत आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।

Darbhanga News: विभाग की अपील

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *