नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को सौंपी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी

JDU party:जनता दल (यूनाइटेड) मैं बिहार के सत्ता रूढ़ राजग सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव किया है। यह घोषणा गुरुवार को की गई। उसी के साथ अशोक चौधरी अब पार्टी के संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । हाल ही में एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आए चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद यह अहम पद प्राप्त किया, जिससे पार्टी में उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है।

JDU party:विवादित सोशल मीडिया पोस्ट

हाल में ही अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर एक विवादास्पद पोस्ट किया था ।इस पोस्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष है । चौधरी के इस पोस्ट के बाद कुछ नेताओं ने उनकी आलोचना भी की थी ।

JDU party:नीतीश कुमार से मुलाकात

विवाद बढ़ने पर अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंह के आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री के साथ एक तस्वीर सांझा की इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने 1972 की फिल्म: अमर प्रेम: के गीत की पंक्ति का इस्तेमाल किया “कुछ लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना”उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें ।

JDU party:विवाद के बाद नियुक्ति

चंद दिनों के भीतर विवाद के बावजूद नितेश कुमार ने अशोक चौधरी को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त कर दिया । पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, जिससे चौधरी की पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि होती है

Spread the love

2 thoughts on “नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को सौंपी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी

  1. Having read this I thought it was really enlightening.
    I appreciate you spending some time and energy
    to put this short article together. I once again find myself spending a significant amount
    of time both reading and commenting. But so what, it was
    still worth it!!

  2. I all the time used to study article in news papers but now as I am a user of internet
    therefore from now I am using net for content, thanks to web.

    Feel free to surf to my web page: resources

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *