UP BREAKING: औरैया में रफ्तार का कहर, कार सवार युवक ने कई लोगों को रौंदा

औरैया में मंगलवार(9 दिसंबर) की रात बड़ा हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार कार से ई-रिक्शा और कई राहगीरों को टक्कर मार दी। घटना जिला अस्पताल से इंडियन ऑयल चौकी जाने वाले मार्ग पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बेकाबू अवस्था में थी और उसकी रफ्तार लगभग 120 किमी प्रति घंटा के आसपास थी।

अनियंत्रित कार ने पहले ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद वाहन सड़क किनारे मौजूद लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए आगे बढ़ गया। आवास विकास कॉलोनी की ओर जाने वाले कट से पहले कार पेड़ और बिजली के खंभे के बीच फंसकर रुक गई। टक्कर के तुरंत बाद कार सवार युवक और उसका साथी मौके से भाग निकले।

इस दुर्घटना में कुल **नौ लोग घायल** हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में शहर की रहने वाली 17 वर्षीय वंशिका, उसका 10 वर्षीय भाई देव प्रताप और छोटा भाई आर्यन शामिल हैं। ये तीनों अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाकर होटल से ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे, जब कार ने सुभाष चौराहे पर उनकी सवारी को टक्कर मार दी।

सड़क किनारे अलाव ताप रहे भीखमपुर निवासी प्रेमचंद (45), ब्रह्मनगर के सुमित जयराम, तथा महेंद्र राजपूत और संतोष राजपूत भी कार की चपेट में आ गए। इसके अलावा राहगीरों शिवम कुमार और अमित को भी चोटें आईं।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। सदर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चालक और उसके साथी की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय कार कितनी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी और युवक किस हालत में थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *