Smart Meter: बिहार के भोजपुर क्षेत्र के बामपाली गांव की ग्रामीणों ने बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर विरोध के कारण विद्युत आपूर्ति बंद करने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने आरा-बक्सर फोरलेन को जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया।
Smart Meter: आपूर्ति बंद पर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन
गांव के निवासी बताते हैं कि बिजली विभाग ने बीते सप्ताह सूचना दी थी कि स्मार्ट मीटर (Smart Meter) न लगवाने पर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। विभाग की ओर से लगातार चेतावनी के बावजूद, कई ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगवाए, जिसके परिणामस्वरूप पिछले दो दिनों से गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
भोजपुर थाना क्षेत्र के बामपाली गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कई गांव के लोगों में बिजली विभाग द्वारा पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बंद करने के खिलाफ लोगों ने आक्रोशित होकर बुधवार की शाम को फोर लेन को जाम कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान आरा बक्सर फोरलेन जाम होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।
Smart Meter इन इलाकों में आज नहीं आएगी बिजली
शहर के कई हिस्सों में विद्युत संरचनाओं के रखरखाव और प्रोजेक्ट कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। हनुमान नगर फीडर की बिजली 10:30 से 12:30 तक बंद रहेगी, जानता हूं जिससे हनुमान नगर पीसी कॉलोनी सेक्टर एफ 90 फीट मलाही पकड़ी रोड,दुसाधी पकड़ी गांव, मलाही पकड़ी, मधुवन अपार्टमेंट, भाभा कालोनी, वृदावन अपार्टमेंट, आर्केड हास्पिटल, लंगरटोली चौराहा, चिकटोली गली, बंगाली अखाड़ा, अजय भवन, बिहारी साव लेन, गोविंद मित्रा रोड, धरहरा कोठी, सपना अपार्टमेंट, नयाटोला, भीखना पहाड़ी में बिजली नहीं रहेगी। अनीसाबाद फीडर की बिजली सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगी, जिसके कारण पुरंदरपुर, पुलिस कालोनी, अलीनगर कालोनी, खगौल रोड में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके अलावा, गर्दनीबाग एसबीआई गली में 10:00 बजे से 1:00 बजे तक, मगध विहार कालोनी और ढकनपुरा में 11:30 बजे से 12:30 बजे तक, और वृंदावन कालोनी, मौर्य विहार कालोनी, ईशोपुर, खानकाह, फेडरल कालोनी में 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।