Bareilly News: बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौकशी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों – शाकिर, इमरान उर्फ़ पेप्सी और अनीस उर्फ़ अन्नी – को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, पांच खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल सहित गौवध में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक का कट्टा और रस्सी बरामद की है।
कब की है घटना
क्षेत्राधिकारी नितिन श्रीवास्तव के अनुसार, 20 नवंबर को अलीगंज–विशारतगंज बॉर्डर स्थित केला फैक्ट्री के पास गौकशी की घटना सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस टीम, एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। 30 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दोबारा वारदात की योजना बना रहे हैं।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कई गौकशी की घटनाओं को कबूल किया और बताया कि वे आवारा पशुओं को पकड़कर जंगल में वध करते थे। पुलिस ने नए मुकदमे दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।
