Bihar winter forecast: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बिहार के लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

Bihar winter forecast: बिहार में सर्दी में अपनी दस्तक तेज कर दी है तापमान में लगातार गिरावट से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंड का असर बढ़ गया है। सुबह और शाम को कोहरा भी जाने लगा है जिससे ठिठुरन महसूस हो रही है।

Bihar winter forecast: तापमान में गिरावट से बड़ी ठंड

3 दिसंबर 2014 को बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद न्यूनतम तापमान से 1 से 3 डिग्री तक और गिरावट आने की संभावना है।

Bihar winter forecast: कोहरे के कारण बड़ी ठिठूरन

सुबह और शाम के वक्त कोहरे की परत छाने लगी है कोहरे के कारण न केवल ठंड का असर महसूस हो रहा है। बल्कि दशर्ता भी काम हो रही है लोगों को अपने दिन की शुरुआत में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

तैयारी कर ले, ठंड होगी औऱ तेज

बिहार में ठंड का यह शुरुआती दौर है, लेकिन आने वाले दौर मे ठंड और तेज होने की संभावना है। गर्म कपडे, रजाई और हीटर का इस्तेमाल शुरू कर दें क्योंकि ठंड का असर बढ़ने वाला है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *