Muzaffarpur Floods:मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों और पुलिस के बीच झड़प हुई । बाढ़ के कारण लोग अपने घरों में विस्थापित लोग सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर NH 77 पर राहत सामग्री और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे ।पुलिस के समझाने पर भीड़ ने पथराव किया। जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा । घटना औराई प्रखंड के गोपालपुर के पास हुई ।
Muzaffarpur Floods:बाढ़ से तबाही और राहत की मांग
बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर के कई गांव में घरों में पानी घुस गया। लोग ऊंचे स्थान और छतो पर शरण ले रहे हैं । फुस के घर बह गए और पक्के मकान के गिरने का खतरा है । राहत सामग्री ना मिलने पर पीड़ितों ने नाराज होकर सड़क जाम कर दी और प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला भी किया ।
Muzaffarpur Floods:25 गांव डूबे लाखों लोग प्रभावित
नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार बारिश से मुजफ्फरपुर की गंडक बुधी गंडक और बागमती नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसे औराई और कटरा प्रखंड के 25 से ज्यादा गांव डूब गए हैं । और 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । घरों में 4 फीट तक पानी भर गया है और लोग छत पर रहने को मजबूर है ।
Muzaffarpur Floods:नाव ही आगमन का सहारा
बाढ़ के कारण कई गांव में सड़के डूब चुकी हैं और अब आगमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है । मवेशियों के चारे की भी समस्या गहराती जा रही है लोग किसी तरह नाम में चारा लाने की कोशिश कर रहे है।
Muzaffarpur Floods:प्रशासन से मदद की कमी
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। तीन दिन से घरों में खाना नहीं बना है और लोग जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।