बिहार में बाढ़: मोतिहारी के पूछरिया गांव में 20 घर समाए

 Bihar floods:बिहार के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में है, जिसमें मोतिहारी भी शामिल है।  यहां के संग्रामपुर प्रखंड में गंडक नदी का प्रकोप जारी हैं।नदी के उग्र रूप ने  पूछरिया गांव के लोगों को अपने घर छोड़कर चंपारण तटबंध पर शरण लेने पर मजबूर कर दिया है अब तक 20 से ज्यादा अधिक घर नदी मैं समा चुके हैं । बचे हुए घरों को सुरक्षित रखने के लिए राशियों का सहारा लेना पड़ रहा है ।

Bihar floods:बाढ़ पीड़ितों की स्थिति

दैनिक भास्कर की टीम ने गांव और पैदल यात्रा कर बाढ़ पीड़ितों की स्थिति को करीब से देखा पूछरिया गांव में सैकड़ो लोग तटबंध पर प्लास्टिक के नीचे रह रहे हैं भास्कर ने इन बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की जिसमें कई लोग अपने समस्याओं को बताते समय भावुकहो गए

Bihar floods:पानी और राशन की किल्लत

पन्ना लाल सहनी ने बताया कि उनके घर बाढ़ में डूब रहा है और पानी पानी को पीने की किल्लत है । प्रशासन और जनप्रतिनिधियों केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं जबकि पानी लाने के लिए उन्हें 2 किलोमीटर दूर संग्रामपुर बाजार तक जाना पड़ता है।

Bihar floods:राहत की कमी, स्थाय राहत की मांग

लोग बाढ़ से इतनी परेशानी हो रही है कि लोग भूखे मर रहे हैं। रहने का साधन नहीं है और पानी की भी कीमत है विधायक ने कहां था कि वह कल 10 नाव मंगाएंगे लेकिन अभी तक एक भी नाम नहीं मिली । उनका सारा सामान बह गया, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली।

माला देवी का घर बाढ़ में बह गया और वह अपने बच्चों के साथ तटबंध पर टेंट बनकर किसी तरह अपना गुजारा कर रहे हैं । उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है और वे सरकार से स्थाई राहत की मांग कर रहे हैं

 Bihar floods:गांव की स्थितिका जायजा, प्रशासन की कोशिश

टीम ने नव से पूछरिया गांव का दौरा किया जहां पानी और गधों से रास्ता अवरोध था गांव पहुंचने पर राधिका से मुलाकात हुई जिनके घर गंडक नदी के कटाव में बह गया उन्होंने बताया कि चार दिन से नदी का कटाव इतना बढ़ गया कि उन्हें और 20 लोगों को घर नदी में समा गया।गणेश सिंह ने बतायाा, कि पहले ही दिन उनका पक्का घर नदी में समा गया और अब उनका भाई भी अपना घर खोने की कगार पर है गांव के लोग डरे हुए हैं लेकिन घर छोड़ने की हालत में नहीं है।

अरेराज के SDO अरुण कुमार ने कहा कि बाढ़ पर तो के लिए भोजन और प्लास्टिक की व्यवस्था हो गई है। इसके अलावा कम्युनिटी किचन भी चला रहे हैं ताकि उन्हें आवश्यक सुविधाएं मिल सके प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि तटबंध पर रहने वाले और बाढ़ पीड़ित लोगों को कोई परेशानीना हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *