CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को लोगों के बीच जाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को फील्ड में उतरने के लिए कहा है और जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।
CM Yogi Adityanath: जनसमस्याओं का समाधान कराएं मंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सिरे से अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है। सीएम योगी ने कहा है कि सभी प्रभारी मंत्री फील्ड में उतरें और जनता से मिलें। सभी मंत्री अपने प्रभार जिले में लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनें और उनका समाधान कराएं। सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को हर महीने अपने-अपने प्रभार जिले का दौरा करने के निर्देश दिए। हर महीने सभी मंत्री अपने प्रभार जिले का दौरा करेंगे। सीएम योगी ने मंत्रियों को अपने प्रभार जिले में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के लिए तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
CM योगी और दोनों डिप्टी सीएम करेंगे मदद
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम के पास 25-25 जिलों का प्रभार है। इसके अलावा सीम योगी और दोनों डिप्टी सीएम प्रभारी मंत्रियों की मदद करेंगे। प्रभारी मंत्रियों के दायित्वों के निर्वहन में सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम सहयोग करेंगे।
CMO को भेजना होगा प्रवास रिपोर्ट
सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रवास की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय(CMO) को भेजेंगे। सभी को प्रवास के दौरान हर वर्ग से संवाद करना होगा और जिले में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करना पड़ेगा।
PM मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता महाभियान
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में स्वच्छता महाभियान की शुरुआत होगी। इस दौरान सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार जिले में मौजूद रहेंगे।
मंत्रिमंडल की बैठक पर सीएम योगी के निर्देश
गुरुवार(12 सितंबर) को लखनऊ में सीएम योगी अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम, मंत्रियों, राज्यों मंत्रियों को नए सिरे से जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई।