Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पटाखे पर लगाए प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। दिवाली की रात को जमकर पटाखे फोड़े गए, जिससे वायु प्रदूषण की गुणवत्ता बहुत ही खराब श्रेणी में पहुंच गई है। रात 10:00 बजे AQI 330 रिकॉर्ड किया गया जो सुबह बढ़कर 395 तक पहुंच गया।
Delhi Air Pollution: पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण, PM 2.5 का स्तर 900 के पार
रात 8:00 बजे से ही कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया था। आनंद विहार,पटपड़गंज, ओखला और नेहरू नगर जैसे क्षेत्रों में PM 2.5 का स्तर 850-900 तक दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में एक AQI 400 के करीब पहुंच गया, जिससे यहां के हवा और भी जहरीली हो गई।
Delhi Air Pollution: पिछले साल से बड़ा प्रदूषण इस साल दर्द हुआ उच्च AQI
पिछले साल दिवाली के समय AQI 218 था, जबकि इस साल अनुकूल मौसम के अभाव में प्रदूषण का स्तर ज्यादा हो गया। बीते 24 घंटे का औसत AQI 330 रहा, जो पिछले दिन 307 था। दिल्ली के कई इलाकों में PM 2.5 और PM 10 का स्तर क्रमशः 145.1 और 272 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक बढ़ा।
Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में धुएं की चादर प्रतिबंधों के बाद भी खूब जेल पटाखे
दिल्ली के अलावा,नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। पश्चिम दिल्ली में जैनपुर, पंजाबी बाग और पुराना जस्ट इलाके में खूब पटाखे फोड़े गए। वाहनों के उत्सर्जन, स्थान में प्रदूषण और पराली जलाने से हालात और भी बिगड़ गए।