Cyber Fraud: वाराणसी के हुकूलगंज स्थित चंद्र रेजिडेंसी में एक कारोबारी परिवार की बुजुर्ग महिला निर्णय साइबर ठगो का शिकार हुई। ठगो ने खुद को पुलिस अधिकारी बात कर उन्हें 32.40 लख रुपए ठग लिए। उन्होंने नीना को बताया कि उनके खिलाफ कुछ फर्जी पासपोर्ट और मादक पदार्थ मिला है जिससे उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है।
Cyber Fraud: फोन कॉल से फैलाया भय
नीना को एक व्हाट्सएप कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम सुनील कुमार बताया अपनी इस काल के दौरान ठगने नाना को डराया और कहा कि अगर वह किसी को इस बारे में बताती है तो उनके और उनके परिवार की जान को खतरा होगा।
Cyber Fraud: अकेली नीना की मुश्किले
मीणा के पति का निधन हो चुका है और अब अकेली रहती है उनका बेटा परिवार के साथ नागपुर में रहता है ठाकुर ने मीणा के अकेलेपन का फायदा उठाया और उन्हें डरा धमकाकर पैसे की मांग की
Cyber Fraud: पैसा ट्रांसफर करने का दबाव
नीना को बताया कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया गया है और अदालत से गिरफ्तारी रोकने के लिए उन्हें पैसे भेजने होंगे उन्होंने नीना से उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी और फिर आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में 32 लाख 40000 रुपए आरटीजीएस करने को कहा। पहले ट्रांजैक्शन में समस्या आई जिसके बाद ठगने उन्हें एक और ट्रांजैक्शन करने के लिए मजबूर किया।
Cyber Fraud: धमकी देकर पैसे वसूलना
ठग ने नीना को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो अदालत से उन्हें जमानत नहीं मिलेगी।
डर के मारे नीना ने फिर से बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर किया इस पूरी घटना के बाद साइबर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।