छपरा में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की याद में मातमी सभा आयोजित

Middle East Conflict:मध्य पूर्व में तनाव अपने उत्तम स्तर पर है। इजराइल कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है, जिनमें हमास और हिजबुल्लाह के साथ जारी संघर्ष शामिल हैं। हमास के साथ संघर्ष को एक साल होने को है, और इस दौरान इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को हमला किया था, जिसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारे गए।

Middle East Conflict:छपरा में मातमी सभा का आयोजन

इसराइल के हमले में मारे गए हिसुलहा के हसन नजरअल्लाह की याद में बिहार के छपरा जिले के दहियावां स्थित शिया इमामबाड़ा में मातमी सभा आयोजित की गई। यह सभा शुक्रवार की रात नमाज के बाद हुई जिसमें शिया समुदाय के लोगों ने हाथों में तख्ती और सैयद नसरल्लाह की तस्वीर लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Middle East Conflict:शिया समुदाय के श्रद्धांजलि

मातमी सभा में स्त्रियां समुदाय के बुजुर्ग बच्चों और युवा शामिल थे जिन्होंने इमामबाड़ा में सैयद नसराल्लाह की तस्वीर के सामने कैंडल चला कर उन्हें याद किया। सभा के दौरान शिया मस्जिद के मुख्य मौलवी डॉक्टर सैयद मासूम राजा ने कहा कि नर्स अल्लाह ने अपने समुदाय के लोगों के लिए शहादत दी है। उन्होंने बताया की नसरअल्लाह दहशतगर्त नहीं थे, बल्कि वह गरीबों और मजलूम लोगों की लड़ाई लड़ रहे थे।

Middle East Conflict:UNO से हमले को रोकने की अपील

सभा के दौरान शहर यावर इमाम ने इजरायल द्वारा किए जा रहे हम लोग की निंदा की ओर कहा कि इजरायल ने रक्तपाल की शुरुआत की है, जिससे हजारों निर्दोष लोगों की जानजा रही है। उन्होंने यूनो से अपील की कि वह इस हिंसा को रोकने के लिए शांति वार्ता का आयोजन करें और सकारात्मक सोच वाले लोगों को इसमें शामिल करे।

Middle East Conflict:इसराइल ने 80 तन बम से हमला किया

27 सितंबर को इसराइल ने बेरूत में हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर पर 80 तन बम से हमला किया, जिसमें हिजबुल्ला के चीफ नसरल्लाह मारे गए। इसराइल ने इस हवाई हमले में नसरुल्लाह को उसे समय निशाना बनाया जब दक्षिणी बेरूत में शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे।

Middle East Conflict: हिजबुल्लाह की लीडरशिप का खात्मा

इसराइल ने पीछे 2 महीने के भीतर हिज्बुल्लाह की लीडरशिप को खत्म कर दिया। 30 जुलाई को लेबनान पर एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर नेता फुआद शुकर को मार गिराया गया था। इसके अगले ही दिन, 31 जुलाई को, ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह को भी मौत के घाट उतार दिया गया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *