Ghazipur:गाजीपुर के दिलदारनगर इलाहूँके में आज यूपी एसटीएफ और पुलिस की एक मुठभेड़ में शराब तस्कर जाहिद उर्फ़ सोनू घायल हो गया जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । जाहिद फुलवारी ,शरीफ, पटना ,बिहार का निवासी था और उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था।
Ghazipur:आरपीएफ सिपाहियों की हत्या के बाद पुलिस की लगातार कार्यवाही
19 /20 अगस्त की रात को दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पटना के लिए जा रही बाड़मेर एक्सप्रेस में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ रेलवे सुरक्षा के दो सिपाही जावेद और प्रमोद शराब के गिरहो का सामना कर रहे थे । शराब तस्कर ट्रेन के कुछमन रेलवे स्टेशन के आसपास शराब की तस्करी के प्रयास में थे। जब सिपाहियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और विरोध किया तो तस्वीरों ने क्रूरता से उनकी हत्या कर दी । उन्होंने चलती ट्रेन से चेन पुलिंग की और जावेद और प्रमोद को जबरन ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गहमर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी।
Ghazipur:चार गिरफ्तार, दो घायल, पुलिस की कार्यवाही तेज
इस घटना के बाद पुलिस और यूपी एसटीएफ ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा । जबकि गहमर पुलिस थाने के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए, जिसमें से एक 50,000 का इनामी रवि था जो पटना का रहने वाला था।
Ghazipur:मुख्य आरोपीय जाहिद की मुठभेड़ में मौत दो पुलिसकर्मी घायल
आज पुलिस को जानकारी मिली कि शराब तस्कर कांड का मुख्य आरोपी जाहिद उर्फ सोनू दिलदारनगर इलाके में शराब तस्करी के प्रयास में लगा है । पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो जाहिद ने गोली चलाई । जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने उसे घायल कर दिया पुलिस जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया ,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि जाहिद उर्फ सोनू, जो शराब तस्करी गिरोह से जुड़ा था और जिस पर एक लाख का इनाम था, मुठभेड़ में मारा गया। इस मामले में अब तक 6 लोग जेल जा चुके हैं और आज यह सातवां आरोपी था, जिसकी मौत हुई।