हरतालिका तीज बिहार में धूमधाम से मनाई जाती है, और इस मौके पर महिलाओं के लिए मेंहदी का खास महत्व है। इस साल तीज 6 सितंबर को है, और महिलाएं एक हफ्ते पहले से ही तैयारियों में जुट गई हैं। पटना और दूसरे शहरों के बाजारों में मेंहदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।
हरियाली तीज पर महिलाओं के हाथ में दिखा पति का प्यार
हरतालिका तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेंहदी भी शामिल है। ऐसा माना जाता है कि तीज पर मेंहदी लगाने से पति की उम्र लंबी होती है और जितनी गहरी मेंहदी रचती है, उतना ही ससुराल और पति का प्यार मिलता है। इस वजह से हर उम्र की महिलाएं मेंहदी लगवाने के लिए उत्साहित रहती हैं। हर मार्केट कॉम्प्लेक्स और सड़क किनारे मेंहदी लगाने वालों का जमावड़ा लगा रहता है, जहां हर डिजाइन और बजट के अनुसार रेट तय हैं। आमतौर पर महिलाएं 200 से 800 रुपए तक मेंहदी लगवा रही हैं।
भीड़ के वजह से बड़ी कारीगरों की संख्या
पटना के चुन्नी लाल मेगा मार्ट, मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, और बेली रोड जैसे प्रमुख बाजारों में मेंहदी की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। यहां राजस्थानी, अरेबिक, बॉम्बे गोल्ड और अन्य डिजाइन में मेंहदी लगाई जा रही है। दुकानदारों के अनुसार, तीज के मौके पर आम दिनों की तुलना में चार गुना ज्यादा महिलाएं मेंहदी लगवाने आती हैं, इसलिए कारीगरों की संख्या भी बढ़ा दी जाती है। पटना के डाकबंगला चौराहे के पास मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, बेली रोड के केशव पैलेस और बोरिंग रोड चौराहे पर ‘अपना मेंहदी वाला’, ‘राजा मेंहदी वाले’ और ‘राजस्थानी मेंहदी’ जैसी दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सभी दुकानें अपने अनोखे डिजाइन और क्वालिटी के कारण ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।
सोनाक्षी ने बताई लोगों की पसंद
पटना के डाकबंगला चौराहे के पास मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, बेली रोड के केशव पैलेस और बोरिंग रोड चौराहे पर ‘अपना मेंहदी वाला’, ‘राजा मेंहदी वाले’ और ‘राजस्थानी मेंहदी’ जैसी दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सभी दुकानें अपने अनोखे डिजाइन और क्वालिटी के कारण ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। मेंहदी लगाने वाली सोनाक्षी बताती हैं कि लड़कियों में बेल और अरेबिक डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं, जबकि महिलाएं राजस्थानी और दुल्हन डिजाइन को चुन रही हैं। तीज के दिन तो मेंहदी लगवाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे बाजारों में चहल-पहल और भी बढ़ जाती है।
महिलाएं करेगी पूजा अर्चना,बाजारों में दिखी धूम
हरतालिका तीज के दौरान पटना के बाजारों की रौनक और महिलाओं की सजधज देखकर भारतीय परंपराओं की झलक साफ दिखाई देती है। मेंहदी के रंग और उसकी महक से पूरा माहौल खुशनुमा हो जाता है, और हर ओर त्योहार की धूम रहती है।