Foodgrain Production: 2025 में रिकॉर्ड 35.70 करोड़ टन खाद्यान उत्पादन

Foodgrain Production: केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि वर्ष 2025 में देश का कुल खाद्यान उत्पादन 35 करोड़ 70 लाख टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.65 प्रतिशत अधिक है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसानों की मेहनत और सरकार की प्रभावी नीतियों के चलते यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि 2024-25 में देश ने अब तक का सर्वाधिक खाद्यान उत्पादन दर्ज किया है।

Foodgrain Production में 42 प्रतिशत का इजाफा

केंद्रीय मंत्री चौहान के अनुसार, वर्ष 2014-15 की तुलना में खाद्यान उत्पादन में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्यों का दौरा कर स्थितियों का आकलन भी किया।

Foodgrain Production: SDRF का बढ़ा फंड

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार आपदा प्रबंधन के लिए राज्यों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। राज्य आपदा मोचन कोष (SDRF) के तहत सभी राज्यों को तुरंत राहत के लिए धनराशि प्रदान की जा रही है। 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए SDRF में एक लाख 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है, जबकि 2004 से 2014 के बीच यह बजट केवल 38 हजार करोड़ रुपये था। मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये कर दिया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *