Japan Earthquake: जापान में उत्तर-पूर्वी तट पर तेज झटके, कई क्षेत्रों में सुनामी अलर्ट जारी

जापान के उत्तर-पूर्वी समुद्री इलाके में सोमवार देर रात जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.6 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। इन तीव्र झटकों के बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने तीन मीटर तक ऊंची संभावित सुनामी को देखते हुए तटीय क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। उत्तर और पूर्वी जापान में कंपन इतने प्रबल थे कि कई शहरों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप रात करीब 11:15 बजे (1415 GMT) आया। इसका उपकेंद्र आओमोरी प्रांत के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर समुद्र में था, जबकि गहराई करीब 50 किलोमीटर मापी गई। एजेंसी ने पहले भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई थी, लेकिन विस्तृत विश्लेषण में पता चला कि भूकंप 7.6 की तीव्रता से आया था

भूकंप के बाद होक्काइडो, आओमोरी और इवाते क्षेत्रों में तुरंत सुनामी अलर्ट लागू किया गया है और लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की सलाह दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *