US News: व्हाइट हाउस प्रेस सचिव लेविट से जुड़े प्रवासी महिला की रिहाई के आदेश

US News: व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट के परिवार से जुड़े होने वाली एक ब्राज़ीलियाई महिला को संभावित निर्वासन के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखने के दौरान ICE हिरासत से रिहा किए जाने का आदेश एक इमिग्रेशन जज ने सोमवार को दिया।

US News: क्या है पूरा मामला

33 वर्षीय ब्रूना फरेरा, जो लंबे समय से मैसाचुसेट्स में रह रही हैं, पहले लेविट के भाई माइकल से सगाई कर चुकी थीं। 12 नवंबर को जब वह न्यू हैम्पशायर में अपने 11 वर्षीय बेटे को लेने जा रही थीं, तब उन्हें मैसाचुसेट्स के रिवियर में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एजेंटों ने गिरफ्तार किया।

इसके बाद फरेरा को लुइज़ियाना स्थित एक डिटेंशन सेंटर ले जाया गया, जहां जज ने 1,500 डॉलर के बॉन्ड पर उनकी रिहाई का आदेश दिया। उनकी वकील टॉड पोमरलो ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “हमने अदालत में यह दलील दी कि वह ना तो किसी के लिए खतरा हैं और ना ही फरार होने का जोखिम। सरकार ने हमारी दलील का विरोध नहीं किया और न ही उन्हें ‘क्रिमिनल इललीगल एलियन’ साबित करने की कोशिश की। उन्होंने अपील का अधिकार भी छोड़ दिया।”

US News: वकील ने आरोपों को किया खारिज

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने पहले फरेरा को “क्रिमिनल इललीगल एलियन” कहा था और दावा किया था कि उन पर बैटरी का आरोप है, हालांकि उनकी वकील ने इस आरोप को खारिज कर दिया। न ही विभाग और न ही व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने इस पर किसी टिप्पणी का जवाब दिया।

पोमरलो ने बताया कि उनकी मुवक्किल बचपन में ही अमेरिका आ गई थीं और बाद में DACA (Deferred Action for Childhood Arrivals) कार्यक्रम में शामिल हुईं, जो ऐसे प्रवासियों को सुरक्षा देता है जिन्हें बचपन में अमेरिका लाया गया था। वे ग्रीन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया में थीं।

कैरोलाइन लेविट न्यू हैम्पशायर में पली-बढ़ीं और 2022 में वहीं से कांग्रेस चुनाव लड़ीं। बाद में वे डोनाल्ड ट्रम्प की 2024 चुनाव मुहिम की प्रवक्ता बनीं और उसके बाद व्हाइट हाउस में शामिल हुईं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *